अगर आप ने हाल ही में अपना C.A. चेंज किया है और आपका पुराना C.A. आपको जीएसटी के आईडी और पासवर्ड नहीं दे रहा है तो क्या करें ।

अगर आप ने हाल ही में अपना C.A. चेंज किया है और आपका पुराना C.A. आपको जीएसटी के आईडी और पासवर्ड नहीं दे रहा है तो क्या करें ।

जीएसटी की वेबसाइट पर सर्च टैक्सपेयर में जाकर आप अपना जीएसटी नंबर डालकर अपना jurisdiction ऑफिसर फाइंड करें,
अब आप उनके पास जाकर एक एप्लीकेशन दे , इस एप्लीकेशन में आपको नया ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लिखकर देना है जो आप रखना चाहते हैं ।

इसके बाद वह ऑफिसर आपके आईडी और पासवर्ड को रिसेट करेगा और उसका मैसेज आपको अपने नए ईमेल आईडी पर मिलेगा ।

अब इस नई आईडी और पासवर्ड से जब आप लॉगइन करेंगे तो आपको चेंज पासवर्ड का ऑप्शन पूछा जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आपको अपना पासवर्ड बदलना है, तो इस तरह से आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं