SWIFT कोड क्‍या होता है

SWIFT का Full Form है Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunications (सोसाइटी फॉर वर्ल्ड वाइट इंटर बैंक फाइनेंसियल टेलीकम्युनिकेशन). ये एक ऐसा Messaging Network है जिसका इस्तमाल Financial Institution Securely Information भेजने के लिए करते हैं

SWIFT Code को BIC Code (बैंक आइडेंटिफायर कोड) भी कहा जाता है।

SWIFT कोड का इस्तेमाल कहां होता है?

जब आप अपने खाते से किसी अन्य देश में अपने परिवार या दोस्तों को पैसे ट्रांसफर करत हैं तो आपसे स्विफ्ट कोड को दर्ज करने के लिए कहा जाता है। यह कोड किसी भी देश की पहचान, बैंक और ब्रांच के बारे में बताता है। इसके बिना आपकी बैंक ट्रांजेक्शन को सुरक्षा के लिहाज से सही माना जाता। स्विफ्ट कोड में 8 या फिर 11 अल्फाबेट और संख्या का इस्तेमाल होता है।

SWIFT Code कैसे पता करे?

वैसे तो SWIFT Code को हम बैंक में जाकर भी पता कर सकते हैं और यदि आप SWIFT Code को ऑनलाइन पता करना चाहते हैं तो www.Ifscswiftcodes.Com वेबसाइट पर जाकर आप पता कर सकते