1. फेक्ट्री या दुकान के बाहर एक बोर्ड लगा होना चाहिए जिस पर जीएसटी नंबर, एड्रेस, फर्म का नाम लिखा होना चाहिए।
2. आपके पास GST का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
3. मुख्य रूप से ये ऐंस्योर कर लेवे की जिस जगह पर आपका काम चल रहा है वह एड्रेस GST Certificate मे अपडेट होना चाहिए, अन्यथा इसकी 50000/- की पेनल्टी है।
4. आपके पास सेल्स और परचेज के बिल होने चाहिए.।
5. अगर आप की फेक्ट्री या दुकान किराये की है तो उस का वैलेड किरायनामा होना चाहिए।
नोट:- अगर आपका काम कही और जगह चल रहा है और GST Certificate मे कोई दूसरा एड्रेस चल रहा है तो GST ऑफिसर आप की फर्म को बोगस फर्म घोषित कर सकता और कानूनी कार्यवाही कर सकता है। *इसलिए इन बातो के सभी जानकार रहे सुरक्षित रहे*