Current Ratio क्या है? What is Current Ratio? How to Calculate Current Ratio ?

Current Assets कंपनी की वह संपत्ति है, जिसे हम 1 साल में Cash में बदल सकते है।

Current Liabilities कंपनी की वह Liabilities है जिसे कंपनी को 1 साल के अंदर किसी को पैसा चुकाना हो तो वह आता है।

ऐसे में यह जानना बहुत जरुरी है, की क्या कंपनी अपने Current Assets से अपनी Current Liabilities चूका सकती है या नहीं।

इसके लिए कंपनी के Current Assets कंपनी की Current Liabilities से ज्यादा होने चाहिए। इसको खोजने के लिए ही Current Ratio का प्रयोग होता है।

यह हमें बताता है, की कंपनी के Current Assets उसकी Current Liabilities से कितने ज्यादा है ?

Formula of Current Ratio

Current Ratio = Current Asset/Current Liabilities

Example of Current Ratio