RTGS क्या होता है ?
RTGS का पूरा नाम Real Time Gross Settlement है. इसका ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना है. जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसके जरिए रियल टाइम में पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में आसानी से और सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर किया जा सकता है.
RTGS कैसे किया जाता है?
ये सवाल लोगों के मन में आता है की कैसे वो RTGS के मदद से पैसों का transfer करें. तो इसका बहुत ही आसान सा उत्तर है की ये हम दो तरह से कर सकते हैं एक है Online तरीका और दूसरा है Offline तरीका. तो में आप लोगों को इन दोनों तरीकों के विषय में जानकारी देने वाला हूँ.
RTGS Transactions के Fees और Charges क्या है
इस प्रक्रिया में recipient bank (जिस bank को पैसे भेजे जाते हैं) को कोई भी charge नहीं पड़ता है RTGS transaction के लिए. लेकिन sender (जो पैसे भेजता है), इन्हें bank कुछ charges लगाता है पैसों के Transfer के लिए जो की कुछ इस प्रकार है :
RTGS Fees | RTGS Amount |
Rs.30/- per Transaction | Rs. 2-5 Lakh |
Rs.55/- per Transaction | Above Rs. 5 Lakh |
RTGS का उपयोग कौन कर सकता है ?
हर वो व्यक्ति जिसका बैंक में अकाउंट है इस सुविधा का लाभ ले सकता है.
RTGS की न्यनतम राशी क्या है
इसके माध्यम से ट्रांसफर की जाने वाली न्यनतम राशी 2 लाख है.